आक्रोशित जनता ने प्राइवेट नर्सिंग होम में की तोड़ फोड़ , कर्मचारियों को पीटा
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_870.html
जौनपुर। शाहगंज नगर के डिहवा भादी स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में सोमवार की देररात बीमार बच्ची के उपचार में देरी का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगो ने तोड़-फोड़ और प्रतिरोध कर रहे कुछ कर्मचारियों को पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की बच्ची तबीयत अचानक खराब हो गई। रात करीब 12 बजे वह उपचार के लिए उसे लेकर उक्त नर्सिंग होम में पहुंचे। डाक्टर के इलाज में देरी करने का आरोप लगाने पर अस्पताल के कर्मचारियों से कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ने पर उक्त व्यक्ति ने मोबाइल फोन से इसकी जानकारी मोहल्लेवालों को दी। कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में मोहल्ले वाले नर्सिंग होम पहुंच गए। चिकित्सक पर इलाज में विलंब करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़-फोड़ करने के साथ ही प्रतिरोध कर रहे कर्मचारियों की पिटाई करने लगे। इसी दौरान बीच-बचाव कर रहे एक जनप्रतिनिधि को भी मुहल्ले वालों ने पीटकर घायल कर दिया। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत किया। सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।