नया इतिहास लिखने के लिए मुझे मिला कलम दवात चुनाव निशान: दीक्षा सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_84.html
जौनपुर। बक्शा ब्लाक के वार्ड 26 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही मिस डंडिया रन अप दीक्षा को आज कलम दवात चुनाव चिन्ह मिला है। यह निशान मिलने के बाद दीक्षा काफी उत्साहित है उसने कहा कि मेरा चुनाव निशान बता रहा है कि अब नया इतिहास लिखने का मुझे मौका मिला है। दीक्षा ने कहा कि मुझे पहले से हमारे क्षेत्र की जनता का पूरा आर्शीवाद मिल रहा है।
जय हो विजय हो
जवाब देंहटाएं