रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया मजदूर
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_839.html
जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के शीतलगंज स्थित गुब्बारा फैक्ट्री का एक मजदूर शनिवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई कि हार्टअटैक से मौत हुई होगी। फिलहाल मौत का कारण पूरी तरह साफ हो सके, इसके लिए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
अखिलेश यादव की शीतलगंज में गुब्बारा बनाने की फैक्ट्री में मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के पानी गांव निवासी जय प्रकाश पांडेय (52) मजदूरी करते थे। शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद रोजाना की तरह जय प्रकाश दो साथी श्रमिकों संग फैक्ट्री में सो गए। फैक्ट्री मालिक अखिलेश यादव के मुताबिक सुबह जागने पर साथी मजदूरों ने जय प्रकाश के मृत पाए जाने पर मोबाइल फोन से उन्हें से सूचना दी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया सहयोगियों संग मौके पर पहुंच गए। बताया कि आरंभिक छानबीन में लगता है कि जय प्रकाश पांडेय की मौत हार्टअटैक से हुई। स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके, इसलिए शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। मौत की सूचना मृत श्रमिक के स्वजन को दे दी गई है।