सिटी चेस्ट की जांच चार हजार रूपये में की जाएगी
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_831.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला की उपस्थिति में चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 से संबंधित सामान्य लक्षण होने पर कोरोना मेडिसिन किट टेलीमेडिसिन कंट्रोल रूम से संपर्क करके घर पर ही इलाज करें तथा विशेषज्ञों द्वारा निजी चिकित्सकों से अनुरोध किया गया है कि मरीज को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने की सलाह न दें।
कोरोना मरीज गंभीर स्थिति होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करके अस्पताल में इलाज करें, जिससे मरीज की उचित देखभाल हो सके, विशेषज्ञों द्वारा यह बताया गया कि जिलाधिकारी के अनुरोध पर सिटी चेस्ट की जांच 1 मई से 31 मई 2021 तक रु. 4000 में की जाएगी। पूर्व में 45 सौ रुपए में इसकी जांच की जाती थी सीटी चेस्ट की जांच कराने के बाद अवश्य प्राप्त करें।