टीडी कालेज का चुनाव : राजेश सिंह अध्यक्ष, महामंत्री चुने गये प्रशांत त्रिवेदी
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_801.html
जौनपुर। सोमवार को टीडी पीजी कालेज के शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। कालेज के बलरामपुर हाल में 11 बजे से लेकर एक बजे तक मतदान हुआ। उसके बाद मतो की गिनती हुई।
काटे की टक्कर विधि विभाग के डा0 राजेश सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्हे कुल 68 मत मिला जबकि निकटतम प्रत्याशी रसायन विभाग के शैलेन्द्र सिंह को 63 वोट मिला।
महामंत्री पद पर डा0 प्रशांत कुमार त्रिवेदी ने जीत दर्ज किया। उन्हे कुल 67 वोट मिला, दूसरे स्थान पर डा0 हरिओम त्रिपाठी रहे।
उपाध्यक्ष पद डा0 नरेन्द्र देव पाठक जीते। कनिष्ठ पद पर डा0 राजेन्द्र गुप्ता विजयी हुए।
संयुक्त मंत्री पद पर डा0 राजीव सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर डा0 रमेश निर्विरोध निर्वाचित हुए।