मास्टर ट्रेनरों को दी गई मतगणना करने की ट्रेनिंग

जौनपुर। जिले में प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए पड़े मतों की गणना कराने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को मतगणना करने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अन्य कर्मियों को मतगणना करने का प्रशिक्षण देंगे। 

 जिले में दो मई को मतगणना होनी है। इसकी तैयारी जिला प्रशासन पूरी करने में जुटा है। मतगणना करने के लिए कुल नौ हजार 200 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं, जिनको 28 अप्रैल से दो दिवसीय प्रशिक्षण टीडी इंटर कालेज में मतगणना करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतपेटी से निकले मत पत्रों का बंडल बनाने,टेबलवार मतगणना करने, वैध व अवैध मतों की पहचान करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। इन मास्टर ट्रेनरों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, सहायक प्रभारी मतगणना कार्मिक अधिकारी बीबी सिंह और आईटीआई के अनुदेशक सुनील कुशवाहा ने प्रशिक्षित किया।

Related

news 6759506069253990629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item