बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण , टीकाकरण के लिए अस्पतालों में उमड़ रही है भीड़
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_79.html
जौनपुर। एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ कोविड -19 का टीका लगवाने वालो भीड़ अस्पतालों में उमड़ रही है। आज आये 2260 रिपोर्ट में 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है तथा 2212 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
उधर कोरोना के टीकाकरण अभियान को लेकर हर तरफ हंसी-खुशी का माहौल है। टीका लगवाने के लिए शासन की गाडइ लाइन के तहत लोगों की भीड़ निरंतर बढ़ रही है। नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 94 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था किया है। टीका लगवाने के बाद जहां लोग दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं, वहीं कोई प्रमाण पत्र के साथ सेल्फी ले रहा है तो कोई वैक्सीन लगवाने की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए 16 जनवरी को चार केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत समारोह पूर्वक की गई। पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, वृद्ध व बीमार के बाद अब 45 साल तक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। राष्ट्रव्यापी इस अभियान के लोग उत्साह पूर्वक जुड़ रहे हैं। कोई परिवार के साथ तो कोई गाजे-बाजे के साथ टीकाकरण के लिए केंद्रों पर पहुंच रहा है। हर दिन अभियान से जुड़ने वालों का कारवां बढ़ता जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज के अधीक्षक डाक्टर श्रवण कुमार यादव ने कहा कि टीका लगवाने के लिए लोग तेजी से जुड़ रहे हैं। जागरूकता के लिए आशा एवं एएनएम को गांव-गांव भेजकर जनमानस को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जफराबाद नगर पंचायत में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कस्बे वासियों की कतार लगी रही। टीकाकरण के प्रति नगर पंचायत के लोगों में उत्साह दिख रहा है।