पत्रकार पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाला "शालू" गिरफ्तार,


जौनपुर |   1 माह पूर्व पत्रकार पुत्र की दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने और लूट के आरोप में लाइन बाजार पुलिस ने नामजद अभियुक्त श्रवण सिंह "शालू"  को कल बुधवार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अभियुक्त को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया | जेल के बाहर जांच में  श्रवण सिंह की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई | जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है | 


 जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को पत्रकार  पुत्र  प्रियंजुल सिंह  की फर्नीचर की दुकान आराध्या फर्नीचर में दिनदहाड़े ध्रुव सिंह गुड्डा और श्रवण सिंह शालू के नेतृत्व में 8-10  की तादाद में बदमाशों ने लूटपाट की और दुकानदार प्रियंजुल सिंह पर जानलेवा हमला किया व दुकान में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर तोड़ डाले |  इस हमले में प्रियंजुल को गंभीर चोटें आई  | भुक्तभोगी द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने दो नामजद समेत आठ 10 लोगों के खिलाफ 147 ,148 ,307, 325,395, 427 ,452,7 CLA  आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर लिया | एक माह तक लाइन बाजार पुलिस और विवेचक सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों के दबाव में आरोपियों को बचाते रहे |  कल 21 अप्रैल को पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में से श्रवण सिंह  शालू को गिरफ्तार कर लिया |

Related

news 9086809076858425864

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item