फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव में शुक्रवार की दोपहर विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजन का कहना है कि उसने तनावग्रस्त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मायके वालों ने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उक्त गांव की सोनी यादव (32) पत्नी राजीव यादव ने दोपहर अपने कमरे में जाकर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। काफी देरबाद भी जब वह कमरे से नहीं निकली तो स्वजन के आवाज लगाने व दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। पास-पड़ोस के लोग जुट गए। किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो कमरे में पंखे में रस्सी के फंदे से सोनी का शव लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना थाने पर दी गई। मृतका सोनी गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव के राम कोमल यादव की पुत्री थी। उसकी शादी 12 साल पूर्व हुई थी। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को उतरवाया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मायके वाले ससुरालीजन पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 4503112733018422718

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item