कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी, जानिए आज कितने मिले मरीज
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_73.html
जौनपुर। कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़त बनाये हुए है। आज आये रिपोर्ट में एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा समेत 99 लोग पाॅजिटिव पाये गये है। सिर्फ दो लोग ठीक होकर घर गये है।
आज 1912 लोगो की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें 1813 लोग नेगेटिव पाये गये है तथा 99 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।
अब तक कुल सात हजार 404 लोग कोविड के मरीज पाये गये है। छह हजार सात सौ एक मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।
सौ लोगो की जान कोरोना ले चुका है।