दो माह बाद भी लुटेरों को नहीं पकड़ पायी पुलिस

 
जौनपुर।  दो महीने के भीतर एक ही प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से दिनदहाड़े साढ़े 11 लाख रुपये लूट लेने वाले शातिर अपराधियों के गिरेबां तक हाथ पहुंचना तो दूर लाख मेहनत करने के बाद पुलिस उनका कोई सुराग तक नहीं पा सकी है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। कारोबारी बुरी तरह से सहमे हुए हैं।  

 11 जनवरी की सुबह शाहगंज नगर के बरदहिया बाजार स्थित कार्यालय से 5.77 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहे प्राइवेट कंपनी रेडियन के कर्मचारी नसीम से बाइक सवार बदमाशों ने दादर पुल बाईपास मार्ग पर तमंचे के बल पर लूट लिए थे। लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस लुटेरों का पता नहीं लगा सकी। यह लूटकांड जेहन में चल ही रहा था कि इसी कंपनी के एक अन्य कर्मचारी पवन कुमार से एक मार्च को इमरानगंज बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने 5.66 लाख रुपये असलहे के बल पर लूट लिया। पवन एक कंपनी की शाखा से रुपये लेकर बोलेरो में सवार होने जा रहा था। सरेराह हुईं दोनों वारदातें पुलिस महकमे के लिए बड़ी चुनौती बन गईं। पुलिस ने जल्द राजफाश करने का दावा किया था, लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद लुटेरों को पकड़ना तो दूर उनका सुराग तक नहीं पा सकी है।

Related

news 6459707295423282233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item