आसमान छूने लगे हैं खाद्यान्न, सब्जी और फलों के दाम
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_717.html
जौनपुर। कोरोना का संक्रमण बढ़ने और लाकडाउन लगने की आहट से खाद्यान्न, सब्जी और फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। गतवर्ष की तरह एक बार फिर दाल, तेल, रिफाइंड आयल के साथ सब्जियों के भावों में अचानक उछाल आ गया है। पिछले कुछ दिनों में अरहर/ मूंग दाल 10 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गई है। सरसों तेल, रिफाइंड आयल, काला चना, काबुली चना, राजमा आदि के दाम भी बढ़ गए हैं। इसी प्रकार हरी सब्जी और फलों के भाव भी तेजी से बढ़े हैं।
अरहर व मूंग की दाल 110 से 120 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल 165 रुपये लीटर, रिफाइंड आयल 160 रुपये लीटर, चना 120 रुपये किलो, काबुली चना 130 रुपये किलो बिक रहा है। इन सभी वस्तुओं के दामों में 10 से 30 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। सब्जी के भाव सुनकर भी होश उड़ जा रहे हैं। दुकानदारों ने आटा, मैदा, बेसन, चना दाल, चीनी आदि के भाव पांच से 15 रुपये किलो तक बढ़ा दिया है।