दौरे क़ुरआन का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_703.html
जौनपुर नगर कोतवाली छेत्र अंतर्गत मोहल्ला सिपाह में समाज सेविका फरहत फात्मा पत्नी सय्यद फैज़ान आब्दी के आवास पर बुधवार को दिन में दौरे क़ुरआन का आयोजन किया गया जिसमे मोहल्ला सिपाह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया गौरतलब हो की पवित्र महीना रमज़ान की 15 तारीख़ को शिया समुदाय के दूसरे इमाम हसन मुज्तबा की पैदाइश का दिन है इस ख़ास मौके पर समाज सेविका फरहत फात्मा के आवास पर दौरे क़ुरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक के बाद दूसरी महिला ने क़ुरान के पारे का पाठ किया जिसके पश्चात आफ़तारी के समय सभी महिलाओं को रोज़ा खुलवाया गया इस मौके पर नीलोफर फात्मा, नेहा फात्मा, गुलाफ्शां फात्मा, सानिया ज़हरा, अबीहा ज़हरा, रूबी फात्मा, तस्नीम फात्मा, निगार फात्मा, ज़र्रीन बेगम, ज़ैनब फात्मा सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रहीं