वाजिद अली बने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जाफराबाद के अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_70.html
जौनपुर : समाज वादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज खान द्वारा, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय व पूर्व सांसद तूफानी सरोज की उपस्थिति मे वाजिद अली को प्रमाण पत्र देकर जफराबाद नगर के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है.
जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी अल्पसंख्यक के पदाधिकारियों से बहुत उम्मीद है। हमें पूरा विश्वास भी है कि वाजिद अली समाजवादी पाटी की उम्मीदों को पर खरा उतरने का काम करेंगे।
अल्पसंख्यक कमेटी हिंदू-मुस्लिम एकता कायम करके 2022 में समाजवादी पाटी सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, पूर्व विधायक अरशदखाँ, हिसामुद्दीन शाह, डॉ. अवधनाथ पाल, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमाल आजमी ने किया।