प्रधानमंत्री मोदी से बात करेगी डालिम्स सनबीम की छात्रा
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_7.html
जौनपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर के मुख्य शाखा वाराणसी की छात्रा सारिका कुमारी का चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए होने से विद्यालय परिवार में खुशी है। सारिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष परीक्षा को लेकर अपनी बात रखेगी। यह कार्यक्रम आज शाम 7 बजे live Telecast होगा। सारिका कक्षा 12 कॉमर्स की छात्रा है। जौनपुर शाखा की प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। हम छात्रा के उज्जवल भविष्य को कामना करते हैं। साथ ही उसके अभिभावकों को बधाई देते हैं।