अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_698.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
मड़ियाहूं क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी दूधनाथ सरोज (48) एक ईट भट्ठे पर मुंशी का कार्य करते थे। सोमवार की रात करीब 11 बजे बाइक से घर के लिए निकले। पाली बाजार के पास किसी वाहन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। काफी देर बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सूचना पुलिस को दी। कोतवाल मुन्ना राम मौके पर पहुंचे। पहचान के बाद सूचना घरवालों को दी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।