यूपी सिंह कॉलोनी बना कन्टेन्टमेंट जोन, डीएम ने किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_68.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा यूपी सिंह कॉलोनी में बनाये गए कन्टेन्टमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। सभी को निर्देशित किया कि मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन में साफ-सफाई का उचित प्रबंध किया जाए।