चलाया जा रहा है सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_674.html
जौनपुर। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज उमरपुरवार्ड, मियांपुर, दैनिक जागरण ऑफिस नईगंज, मछलीशहर पड़ाव , भंडारी वार्ड, वाजिदपुर दक्षिणी सहित विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रायः लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले तथा अधिक से अधिक संख्या में कोरोना की वैक्सीन लगवाते हुए जनपद से कोरोना संक्रमण खत्म करने में सहभागी बने।