चलती बाइक बनी आग का शोला , युवक कूदकर बचाई जान
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_669.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां चौराहे पर शुक्रवार की सुबह चलती बाइक अचानक आग के गोल में तब्दील हो गई। पल्सर बाइक से युवक कहीं जा रहा था। चौराहे पर पहुंचते ही बाइक में आग लग गई। घबराहट में सवार युवक बाइक सड़क पर ही खड़ी कर सुरक्षित स्थान पर चला गया। बाइक धू-धू कर जलने लगी। सूझ-बूझ दिखाते हुए चौराहा निवासी राम भजन साहू, प्रमोद सिंह ने बाल्टी सें बाइक पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। पलकधारी यादव अपना टुल्लू पंप चलाकर छत से बाइक पर पानी फेंकने लगे। कुछ देर में आग बुझा ली गई, लेकिन तब तक बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।