किल्लत को देखते हुए कई गुने दाम पर बेचें गए सिलिंडर

 जौनपुर। ऑक्सीजन  सिलिंडर की किल्लत के बीच बृहस्पतिवार को शहर में एक दुकान पर ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोहिया पार्क के सामने स्थित दुकान पर  सिलिंडर पाने के लिए कुछ ही देर में लोगों की कतार लग गई। किल्लत को देखते हुए कई गुने दाम पर सिलिंडर बेचें गए ।

 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सांस लेने में तकलीफ के मामले बढ़े है। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर लोग ऑक्सीजन सिलिंडर पाने को परेशान हैं। कई दिनों से ऑक्सीजन  सिलिंडर की किल्लत बनी हुई है। बृहस्पतिवार को शहर में लोहिया पार्क के ठीक सामने स्थित दुकान पर  सिलिंडर बिक्री की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच किसी ने प्रशासन को अवैध तरीके से  सिलिंडर बेचने की सूचना दी गई। सदर एसडीएम नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे तो दुकानदार वहां से फरार हो गया। दुकान पर मौजूद लोगों से कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं सके। सिलिंडर के लिए कतार में खड़े लोगों के पास भी किसी डॉक्टर की पर्ची नहीं थी। डांट फटकार एसडीएम ने सबको हटा दिया और दुकान पर ताला लगवा दिया। उन्होंने कहा कि दुकानदार बिक्री से जुड़े कागजात लेकर सीएमओ कार्यालय में उपस्थित हो। जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा। बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी को भी  सिलिंडर नहीं दिया जाएगा।

Related

news 8172737393653290496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item