शकील मंसूरी बने जिला समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_66.html
जौनपुर। शहर के मीरमस्त मोहल्ला निवासी। शकील मंसूरी को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने पार्टी के प्रति वफादारी ईमानदारी व कर्मठता को देखते हुये जिला इकाई में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।
शकील को यह सम्मान जिलाध्यक्ष श्री यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपकर मुंह मीठा कराते हुए दिया है। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा ही ऐसे लोगों का सम्मान करती है, जो दल के प्रति ईमानदारी लग्न व निष्ठा से कार्य करते है। इसी क्रम में शकील मंसूरी जो एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में वर्षों से जाने जाते है। उनको विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनयन होने पर दल में जुझारू कार्यकर्ताओं का विश्वास बढ़ेगा।
अपने मनोनयन पर उपस्थित जनों के प्रति आभार जताते हुए शकील मंसूरी ने कहा मैंने हमेशा दल के प्रति सेवाभाव रखा। आज पार्टी द्वारा मुझ जैसे कार्यकर्ता को यह सम्मान दे कर यह जता दिया कि दल में कार्य करने पर प्रोत्साहन मिलता है। मैं इस सम्मान के लिए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव व पूरी पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, वरिष्ठ नेता लालमोहम्मद राईनी, पूर्व नगर महासचिव संजीव यादव, पूर्व सचिव अजय मौर्य, कार्यालय प्रभारी अमजद अंसारी अन्य लोग मौजूद रहे।
पार्टी की स्थापना काल से जुड़े हैं शकील
जौनपुर। शहर के मीरमस्त मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय शकील मंसूरी मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, ऑडिटर से लेकर विभिन्न अंजुमनो में अहम पदों पर अपना दायित्व निभा चुके हैं। ऑल इंडिया मंसूरी समाज में नगर अध्यक्ष, पसमांदा समाजपार्टी में जिला सचिव रहे शकील मंसूरी समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में शुरू हुए हल्ला बोल आंदोलन में अग्रणी रहे हैं। जौनपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई की अगुवाई में कलक्ट्रेट परिसर में हुए हल्ला बोल धरना प्रदर्शन और सपा के जेल भरो आंदोलन में खास भूमिका निभा चुके हैं।