दीक्षा, शीला सिंह समेत कई दिग्गज घराने की महिलाएं रविवार को करेगीं नामाकंन
जौनपुर। जिले में इस पंचायत चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जिसके कारण कई दिग्गज अपने परिवार की महिलाओं को जिले के सबसे ओहदेदार कुर्शी पर बैठाने का मन बना लिया है। इसमें कोई बड़ा नेता है तो कोई बड़ा व्यापारी है, उधर कई राजनीतिक घराने के बहुएं भी चुनाव मैदान में उतरकर ताल ठोकना शुरू कर दी है।
शनिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह पत्नी , पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन यादव की बहू समेत भारी संख्या में महिलाओं ने अलग अलग वार्डो से पर्चा दाखिल की है, वही रविवार को निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव की पत्नी राजकुमारी यादव सिकरारा ब्लाक के वार्ड 45 से, शारदा ग्रुप के चेयर मैन व पत्रकार आई बी सिंह की पत्नी शीला सिंह सुईथाकला ब्लाक के वार्ड नम्बर 14 से और सन् 2015 में मिस इण्डिया रनर अप रही दीक्षा सिंह बक्शा ब्लाक वार्ड नम्बर 26 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामाकंन करके अपने राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाली है।