अनीता का कद भले ही छोटा है लेकिन हौसला आसमान से भी ऊंचा है

 

जौनपुर। नामाकंन के अखिरी दिन जहां दिग्गज नेताओं के परिवार की महिलाओं व उनके करीबी रिश्तेदारों ने पर्चा भरा वही बदलापुर ब्लाक के वार्ड नम्बर 22 से मात्र ढ़ाई फुट की महिला अनीता ने नामाकंन करके सबको चैका दिया। अनीता का कद भले ही छोटा है लेकिन हौसला आसमान से भी ऊंचा है। पर्चा भरने के बाद मीडिया से बातचीत ने उसने कहा कि मैं भी जनता का आर्शीवाद लेकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं। 

नामाकंन का समय समाप्त होने से चंद मिनट पहले अनीता नामाकंन कक्ष में पहुंची तो वहां पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी सभी दंग रह गये। पहले तो अधिकारियों ने सोचा शायद वह कोई फरियाद लेकर आयी है लेकिन जब उसने नामाकंन पत्र सौपा तो अधिकारियों ने पुछ लिया कि आप क्यो चुनाव लड़ना चाहती हूं। अनीता ने अपना मकसद बताया तो रिटरनिंग आफिसर सुरेश कुमार कनौजिया भी उसके कायल हो गये। 


Related

news 815233047040602688

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item