ललई समेत सपा के तीनो विधायकों ने कोरोना से जंग जितने के लिए बढ़ाया हाथ
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_595.html
जौनपुर। जिले में समाजवादी पार्टी के तीन विधायक शैलेंद्र यादव ललई, मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर व मल्हनी विधायक लकी यादव ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए अपनी निधि से धन अवमुक्त करने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है।
तीनों विधायकों ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग को अपनी निधि का 25-25 लाख रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की है। इस महामारी काल में जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जनप्रतिनिधियों का यह प्रयास सराहनीय है। कोरोना की पहली लहर में भी शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने पहल करते हुए निधि से धन देकर मिसाल पेश किया था।