आज रात से लगेगा कोरोना कर्फ़्यू, जानिए क्या रहेगा प्रतिबंध
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_589.html
जौनपुर। कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रावधान के अनुपालन में जनपद जौनपुर में कोविड -19 संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा 17 अप्रैल 2021 से रात्रि 8:00 बजे से दिनांक 19 अप्रैल 2021 को प्रातः 7:00 बजे तक( 35 घंटे) कोरोना कर्फ़्यू लगाए जाने का के निर्देश दिए गए हैं । उक्त कर्फ्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं/ स्वास्थ्य सेवाओं/ सफाई आदि से जुड़े कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नहीं होगी। जिला स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा /नगर पालिका/ नगर पंचायत/ ग्राम पंचायत स्तर/ पर साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग की जाएगी । शहर/ ग्रामीण क्षेत्र के हर कोने में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए । इसका अनुपालन न होने पर पहली बार 1000/ तथा दूसरी बार अधिकतम रुपए रु10000 /तक जुर्माना किया जाए। मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित थानों के थानाध्यक्ष का सीधा उत्तर दायित्व होगा।