वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिला कारागार निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_571.html
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एम0 पी0 सिंह के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु श्रीमती शिवानी रावत, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर की अध्यक्षता में आज अपराह्न 01ः00 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार, जौनपुर का वर्चुवल निरीक्षण एवं महिला बन्दियों के लाभार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी जेलर, सुनील दत्त मिश्रा, जेल पीएलवीगण दीपक, सुरेन्द्र, विमल, विकास व त्रिभुवन यादव एवं अन्य पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूॅंछे जाने पर डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 54 महिला बन्दी है जिनमें 04 सिद्धदोष तथा 50 विचाराधीन बन्दी है। कुछ महिला बन्दियों के साथ 6 साल से कम उम्र के बच्चें है जिनकी संख्या 08 है। महिला बन्दियों से पूछे जाने पर बताया गया कि आवश्यकतानुसार विधिक सहायता प्राप्त हो रही है। जिला कारागार में बन्दियों को विधिक सलाह व सहायता प्रदान करने हेतु लीगल एड सेल गठित है, डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई बन्दी नहीं है जिसको पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नहीं है, बन्दियों द्वारा प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किये जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाते है।
सचिव, श्रीमती शिवानी रावत द्वारा बन्दियों को कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर से सुरक्षा के नियमों यथा उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग एवं नियमित अन्तराल पर सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि के बारे में बताया गया। भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक, संवैधानिक एवं बन्दियों के अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी गयी, कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में पूॅछे जाने पर डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि जेल में निरूद्ध 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल 190 बंदी है, जिसमें से 107 बन्दियों को वैक्सीन की दोनो डोज तथा 83 बन्दियों को पहली डोज दी जा चुकी है।
सचिव श्रीमती शिवानी रावत द्वारा बताया गया कि बन्दियों की जमानत याचिका वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दायर की जा सकती है। जेल में स्थापित विधिक सेवा क्लीनिक वर्चुवल मोड से जारी रखे जायेगे। पूछे जाने पर बताया गया कि जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों को यथासंभव कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सम्बन्धित सभी आवश्यक सामग्री यथा मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री, साफ-सफाई एवं किसी बन्दी के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।