ये बूथ बनाये गए है मॉडल
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_558.html
जौनपुर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु मॉडल बूथ बनाये गये है। विकास खण्ड करंजाकला में हमजापुर, कोहड़ा, बक्शा में भैरोपुर, चकपटैला, लखनीपुर, सिरकोनी में सुल्तानपुर प्रथम, विशुनपुर मझवारा, सिकरारा में प्रा0 पा0 इब्राहिमाबाद, जू0हा0 भरतपुर, केराकत में प्रा0 पा0 जयगोपालगंज धरौरा, प्रा0पा0 सिहौली, प्रा0पा0 थानागद्दी, प्रा0पा0 हुरहुरी, डोभी में प्रा0पा0 रामदेवपुर, प्रा0पा0 चन्दवक, प्रा0पा0 डीहा (भीमपुर), प्रा0पा0 कछवन, मड़ियाहॅू में जू0हा0 कुरनी, प्रा0पा0 टेकारी, प्रा0पा0 पाली, प्रा0पा0 सरायकालीदास, उन्चनीकलां, रामपुर में प्रा0पा0 सिघवन, प्रा0पा0 पचवल, रामनगर में प्रा0पा0 नेवढ़िया बाजार (रसुलहॉ), जलालपुर में प्रा0पा0 त्रिलोचन महादेव, प्रा0पा0 त्रिलोचन महादेव-1, प्रा0 पा0 त्रिलोचन महादेव-2, प्रा0पा0 त्रिलोचन महादेव-3, प्रा0पा0 रेहटी, बदलापुर में प्रा0पा0 ऊदपुर गेल्हवा, प्रा0 पा0 बेसहूपुर, प्राथमिक पाठ्यशाला बेसहूपुर, प्रा0 पा0 दुधौड़ा, जू0हा0 सिंगरामऊ, प्रा0 पा0 मछलीगांव, विकास खण्ड महराजगंज में प्रा0पा0 बैरमा, प्रा0 पा0 डोमपुर, मछलीशहर में प्रा0पा0 अदारी, आदर्श प्रा0 पा0 छाछो, प्रा0 पा0 लासा, मुंगराबादशाहपुर में प्रा0 पा0 उचौरा, प्रा0 पा0 गोविन्ददासपुर, शाहगंज में कम्पोजिट विद्यालय सबरहद, कम्पोजिट विद्यालय नटौली, सुईथाकला में प्रा0पा0 सवायन, प्रा0 पा0 अर्सिया, प्रा0 पा0 रुधौली, प्रा0 पा0 सरायमोहिद्दीनपुर, प्रा0 पा0 शेषपुर, को मॉडल बूथ बनाया गया है।