सरल व मृदुभाषी थे पत्रकार बच्चूलाल विश्वकर्मा
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_549.html
जौनपुर । करंजाकला ब्लाक क्षेत्र के काफरपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार बच्चू लाल विश्वकर्मा का कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार की रात उपचार के दौरान अस्पताल में ही निधन हो गया। मौत की खबर लगते ही पत्रकारिता जगत में माहौल गमगीन हो गया।
शुक्रवार की सुबह से ही पत्रकारिता एवं अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने उनके परिजनों को फोन पर ढाढस बंधाने वालों का तांता लगा रहा। मंगदपुर मोड़ स्थित स्व.कामता पुस्तकालय पर पत्रकार खालिद शाह की अध्यक्षता में एक शोक सभा कर पत्रकार बच्चू लाल विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।खालिद शाह ने कहा कि पत्रकार बच्चूलाल विश्वकर्मा बहुत ही सरल और मृदुभाषी थे। अपने काम को वो बहुत ही इमानदारी व तन्मयता से करते थे।उनकी कार्यशैली को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर देवेंद्र यादव,दीपक मिश्रा,प्रेम चन्द्र यादव,वीरेंद्र यादव,प्रवीण सिंह,अताउल्लाह, धनंजय विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा,हेमंत यादव आदि शामिल रहे।