ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 जौनपुर।  मोबाइल फोन से बात करते रेलवे ट्रैक पर टहलते हुए युवक जान गंवा बैठा। हादसा वाराणसी-लखनऊ वाया प्रतापगढ़ रेलखंड पर पंवारा थाना क्षेत्र के मुड़ाव गांव के निकट गुरुवार की रात हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 

 उक्त गांव के अश्विनी चौधरी (23) का घर रेल पटरी से थोड़ी ही दूर पर है। रात में भोजन करने के बाद टहलने निकला अश्विनी मोबाइल फोन पर किसी से बात करते हुए रेल पटरी पर चल रहा था। बातचीत में इस कदर मशगूल था कि उसे ट्रेन की आवाज भी सुनाई नहीं पड़ी। ट्रेन उसे रौंदती हुई निकल गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर हो जाने पर जब वह नहीं लौटा तो तलाश करते हुए स्वजन रेल पटरी की तरफ गए। पटरी पर अश्विनी का क्षत-विक्षत शव दिखाई पड़ते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में स्वजनों से पूछताछ की।

Related

JAUNPUR 8173568029813256314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item