शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित एक गोदाम में लगी भीषण आग
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_50.html
जौनपुर। शहर के व्यस्ततम ओलंदगंज-जेसीज चौराहा रोड पर सोमवार को दोपहर में खेलकूद सामान, खिलौना व प्लास्टिक के सामानों के गोदाम में आग लग गई। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन घंटे अथक प्रयास के बाद दमकल कर्मचारी बुझा सके। अगलगी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित व्यवसायी के मुताबिक 10 लाख रुपये की क्षति हुई है।
ओलंदगंज निवासी रामजीत गुप्त की उक्त रोड पर खेलकूद, खिलौना व प्लास्टिक के सामानों की दुकान है। दुकान से करीब सौ मीटर दूर बुलेट बाइक मैकेनिक व मोटर्स पार्ट्स की दुकान की दूसरी मंजिल पर उन्होंने गोदाम बना रखा है। दोपहर करीब 12 बजे गोदाम से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। पलक झपकते ही आग ने भयावह रूप ले लिया। अगल-बगल घनी आबादी, होटल व कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान होने से अफरा-तफरी मच गई। खबर लगते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह व शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। चंद्रा होटल तिराहा से जेसीज चौराहा मार्ग पर आवागमन रोककर बचाव में तीन दमकल वाहनों से जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। भीषण रूप ले चुकी आग नीचे तक फैल गई। करीब तीन घंटे अथक प्रयास के बाद अग्निशमन दस्ते के जवानों ने आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि शार्ट सर्किट से लगी आग ने गोदाम में प्लास्टिक व कपड़े के सामान अधिक होने से भयावह रूप ले लिया। पीड़ित व्यवसायी ने लगभग दस लाख रुपये की क्षति होने की बात कही है।