मतगणना स्थल पर ही होगी काउंटिंग एजेंटो की थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_494.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव के मतगणना में काउंटिंग एजेंट बनाने के लिए अनिवार्य किए कोरोना टेस्ट के चलते सभी अस्पतालों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी , टेस्ट करवाने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उडाने लगे। इस विकराल समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर ही थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच कराने का आदेश दिया है।
प्रशासन सभी प्रत्यासियो , मतगणना अभिकर्ताओं को निर्देश दिया है कि सीएचसी और पीएचसी पर भीड़ न लगाए।