मतगणना स्थल पर ही होगी काउंटिंग एजेंटो की थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच

जौनपुर। पंचायत चुनाव के मतगणना में काउंटिंग एजेंट बनाने के लिए अनिवार्य किए कोरोना टेस्ट के चलते सभी अस्पतालों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी , टेस्ट करवाने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उडाने लगे। इस विकराल समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर ही थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच कराने का आदेश दिया है। 

 प्रशासन सभी प्रत्यासियो , मतगणना अभिकर्ताओं को निर्देश दिया है कि सीएचसी और पीएचसी पर भीड़ न लगाए। 

मालूम हो कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने अवगत कराया है कि 27 अप्रैल  को प्रेस नोट के माध्यम से मतगणना हेतु विभिन्न पदों के लिए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता को अपना कोविड-19 टेस्ट करने हेतु निर्देशित किया गया था । उन्होंने बताया है कि जनपद में कोविड-19 की स्थिति की नियंत्रित करने के दृष्टिगत सीएचसी/ पीएचसी पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता का मतगणना स्थल पर ही थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कराई जाएगी । अतः उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन एवं मतगणना विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि सीएचसी/ पीएचसी पर टेस्ट करवाने हेतु अनावश्यक भीड़ न लगाएं।

Related

news 7535924194586823394

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item