जरुरी हो तभी जाए अस्पताल , वरना बस फोन लगाए



जौनपुर। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में लॉक डाउन के वक्त लागू व्यवस्था को ही फिर से बहाल किया गया है। अब जिला अस्पताल समेत किसी भी सीएचसी में ओपीडी नहीं चलाई जाएगी। निजी अस्पतालों में भी मरीजों के दवा-उपचार पाबंदियों के तहत होगा। डॉक्टरों ने अपील की है कि अगर गंभीर बीमारी न हो तो अस्पताल आने से बचें। सामान्य बीमारी या परामर्श के लिए फोन पर संपर्क कर सकते हैं। 
 जिला अस्पताल में स्थापित कोविड कमांड सेंटर में तीन शिफ्टों में चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसके लिए प्रत्येक पाली में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। इसी तरह निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के नंबर भी सार्वजनिक कर उनसे फोन पर ही दवा-परामर्श लेने को कहा गया है। इस सुविधा से अस्पतालों में बेवजह की भीड़ कम होगी तो मरीजों को भी आसानी से लाभ मिल सकेगा। 
 ओपीडी की जगह इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर लगी डॉक्टरों की ड्यूटी के अनुसार उनसे सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेने का अनुरोध किया है। कमांड सेंटर का नम्बर 05452-260666, 05452-260501 है। टेलीमेडिसिन फैसेलिटी के लिए प्रातः 6ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक डॉ चंद्रशेखर कनौजिया परामर्शी (6307824516), अपराहन 2ः00 बजे से 10ः00 बजे तक डॉ रमेश कुशवाहा परामर्शी (9415611736), रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 6ः00 बजे तक डॉक्टर जायसवाल (9451 772800) की डियुटी लगायी गयी है। जिलामजिस्टेªट ने निजी चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए उनके मोबाइल नम्बर जारी किया है। उन्हाने बताया है कि फिजीशियन से संबंधित दिक्कत होने पर डॉ बीएस उपाध्याय (9415234391), डॉ आरपी यादव (7379847777), डॉ कैप्टन एके सिंह (9415207378), डॉ स्पृहा सिंह (9754309248), डॉ मिथिलेश मौर्या (7503302527) से सम्पर्क कर सकते हैं। जनरल सर्जरी के लिए डॉ रजनीश श्रीवास्तव (9415207011), डॉ एए जाफरी (9415891235), डॉ एलबी सिद्धार्थ (9670606060), डॉ एके सिंह (8004227001) मिलेंगे। हृदय रोग के लिए डॉ एचडी सिंह (9648709001), हड्डी रोग के लिए डॉ सुभाष सिंह (7236969600), डॉ आलोक यादव (7607876666) की सेवाएं ली जा सकती हैं न। स्त्री रोग के लिए डॉ शुभा सिंह (9839984604), डॉ मधु शारदा (942742888), बाल रोग के लिए डॉ अजीत कपूर (7007159398), डॉ फैज अहमद (8299054879), डॉ जयेश सिंह (8179815344), डॉ मुकेश शुक्ला (9648203000)। नेत्र रोग के लिए डॉ शैलेंद्र सिंह (9616956612), डॉ वीरेंद्र यादव (9936338705) तथा डॉ अजय पांडे (9415891680) पर सम्पर्क करें। न्यूरो सायक्रेटी के लिए डॉ शशिकांत यादव (8521391055), चर्मरोग के लिए डॉ वीके यादव (9005854610)तथा न्यूरो सर्जरी के लिए डॉ शशि प्रताप सिंह (9369602545) का नम्बर जारी किया गया है।

Related

news 6808017080838300022

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item