मानव जीवन और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर है : डॉ अखिलेश्वर शुक्ला
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_49.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज मे पर्यावरणीय शिक्षा विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न हुई ।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है मानव जीवन और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर है यदि पर्यावरण प्रदूषित होता है तो मानव जीवन खतरे मे पड़ जायेगा । हम सभी को पर्यावरण के संसाधन को संरक्षण करने की जरूरत है। आपने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के छोटे छोटे पहलुओ को हम अपने दैनिक जीवन मे प्रयोग करे ।विचार गोष्ठी और सेमिनार मात्र से उल्लेखनीय परिवर्तन सम्भव नही है
सम्भव नही है।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्राचार्य डा विष्णु चन्द्र त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र- छात्राओ के साथ अनेक विन्दुओ को साझा करते हुए कहा कि पोखरा तालाब नदी आदि प्राकृतिक संसाधन को प्रदूषित होने से बचाये । जल संरक्षण मे अपना योगदान दे । प्लास्टिक थैले के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करे।
समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाल अभय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग प्राकृतिक विनाश का कारण बनता जा रहा है । इसका कारण है उपभोक्तावादी संस्कृति । हमे प्रकृति के ज्यादा से ज्यादा निकट रहना चाहिए ।
अध्यक्षीय सम्बोधन मे विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र डा मयानन्द उपाध्याय ने कहा कि विगड़ते हुए पर्यावरण मे तभी सुधार होगा जब हम उसे अपने ब्यवहारिक जीवन मे अपनाये।
इसके पूर्व प्राचार्य जी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया ।सरस्वती बन्दना सूरज शुक्ला और स्वागत गीत आस्था श्रीवास्तव, प्रीतम यादव ने प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी का संचालन छात्रा दिब्या भारती ने किया ।
इस अवसर पर डा नीता सिंह, डा अवनीश मिश्रा डा अतुल श्रीवास्तव, डा चन्द्राम्बुज कश्यप , आकांक्षा सोनम नीतू अंजलि बहार बानो उपस्थित रही .