छह दिन पूर्व लापता युवक का शव मिला कुएं में , सनसनी

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के  खर्गसेनपुर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में छह दिन पूर्व लापता युवक का शनिवार को दोपहर घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजन ने पड़ोसी पर हत्या कर फेंके जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है। 

 उक्त गांव का सूरज बिद (20) पुत्र छोटेलाल सोमवार की रात में भोजन करने के बाद सोने चला गया। सुबह स्वजन जागे तो सूरज को बिस्तर पर न पाकर खोजने लगे। काफी तलाश करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को कोतवाली में लिखित सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। शनिवार की दोपहर खेत से भूसा ले जा रहीं महिलाओं को कुएं से दुर्गंध महसूस हुई। कुएं में झांका तो युवक का शव देख शोर मचाने लगीं। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। कोतवाल विनय प्रकाश सिंह व थानागद्दी चौकी प्रभारी संतोष राय सहयोगियों संग आ गए। शव को कुएं से बाहर निकाला गया तो सूरज बिद के रूप में शिनाख्त हुई। उसका मोबाइल पैंट की जेब में था। मृतक की मां ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस को बताया कि सोमवार की रात पड़ोसियों ने मारने के लिए सूरज को दौड़ाया था। जब सभी लौटे तो पूछने पर कहा कि सूरज भाग गया। दो भाइयों व दो बहनों में सूरज सबसे बड़ा था। वह कुटीर पीजी कालेज में बीएससी की (अंतिम वर्ष) की पढ़ाई कर रहा था। उसकी बहन की अगले महीने शादी की तारीख पड़ी है। कोतवाल ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 4551567049976407945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item