पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाने से आक्रोशित हुए डिग्री कालेज के शिक्षक

जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाने से आक्रोशित महाविद्यालय के शिक्षकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से शिकायत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी, निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप लगाई जाए। जिले में पंचायत चुनाव में शिक्षकों को उनके वेतनमान व ग्रेड-पे के अनुरूप चुनाव ड्यूटी का आवंटन किया जाए। वर्तमान में काफी संख्या में शिक्षकों को ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई है। महाविद्यालय के शिक्षकों का ग्रेड-पे छह हजार से नौ हजार तक होता है। जिसको देखते हुए उन्हें चुनाव में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का दायित्व दिया जा सकता है। डीएम ने लिस्ट उपलब्ध कराने पर सुधार का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डाक्टर विजय सिंह, टीडी कालेज प्राचार्य डा.समर बहादुर सिंह, डा. शैलेंद्र सिंह, डा. एके चतुर्वेदी, डा.देवव्रत मिश्रा, डा. जितेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Related

news 8886496066734177488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item