जिला पंचायत सदस्य कैलाश सोनी की माँ का निधन
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_429.html
जौनपुर। जिले के प्रतिष्ठित आभूषण व्यापारी सेठ कामता प्रसाद ज्वेलर्स के अधिष्ठाता , जिला पंचायत सदस्य कैलाश सोनी की 70 वर्षीय माता लालमनी देवी का निधन हो गया। उसके मौत से व्यापारियों , समाजसेवियों व अन्य वर्गो में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लोगो सोशल डिस्टेंसिंग उनके आवास रासमंडल (निकट गुरुद्वारा) पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे है। जिसमे मुख्य रूप से एमएलसी ब्रजेश सिंह (प्रिंशू ) व्यापारी नेता शामिल रहे।