मतगणना के लगाए गए है चार गुना कर्मचारी

जौनपुर।  पंचायत चुनाव की मतगणना को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने कमर कस लिया है। जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतों की गणना एक साथ कराने के लिए 24 घंटे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतगणना के लिए चार गुना अधिक मतगणना कर्मियों को लगाया जाएगा। पहले जहां एक न्याय पंचायत पर एक टेबल रहता था, अब चार टेबल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही दो शिफ्ट में मतगणना कराई जाएगी ताकि किसी कर्मचारी को 12 से 14 घंटे से अधिक मतगणना न करना हो। जिले के सभी 21 ब्लाकों पर दो मई को मतगणना की जाएगी। इसके लिए कुल नौ हजार 200 मतगणना कर्मियों को लगाया गया है। दो शिफ्टों में कर्मियों को लगाकर मतगणना की जाएगी, इसके तहत मतगणना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक व रात आठ से सुबह आठ बजे तक कराया जाएगा। इस बार की मतगणना में वैश्विक महामारी को ²ष्टिगत बदलाव किया गया है। एक न्याय पंचायत पर जहां चार टेबल लगाए जाएंगे इस हिसाब से 218 न्याय पंचायत पर कुल 872 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा मतगणना के 1932 पार्टियां बनाई गई है। एक टेबल पर एक सुपरवाइजर व तीन गणना सहायक मतगणना कराएंगे। इस बार मतगणना को जल्दी कराने के लिए प्रशासन तैयार है। अधिकारियों का कहना है पहले 2010 तक एक साथ चार पदों की मतगणना कराने में पंचायत चुनाव कराने में 72 घंटे तक परिणाम आता था। इसे देखते हुए इस बार मतगणना कर्मियों की संख्या चार गुना बढ़ा दी गई है।

Related

news 1211229012486448200

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item