जिला प्रशासन ने निर्धारित किया खाद्य सामग्री की रेट
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_423.html
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से जनपद प्रभावित है। इस आपदा में जनपद के समस्त व्यक्तियों को आवश्यक खाद्य सामाग्री इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध करायें जाने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है।
आज 27 अप्रैल 2021 को व्यापार संघ, जौनपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये खाद्य सामाग्रियों का थोक मूल्य निम्नवत् है,
जीन्स का नाम, थोक मूल्य, फुटकर मूल्य, अरहर दाल 9500 से 10200 कुं0 (क्वालिटी के अनुसार) 100-108 प्रति किग्रा0, हरा उड़द दाल 9000 से 13000 कुं0 (क्वालिटी के अनुसार) 100 से 140 प्रति किग्रा0, काली उड़द दाल
9000 से 10000 कुं0 (क्वालिटी के अनुसार) 100 से 110 प्रति किग्रा0, मंसूर दाल 8000 कुं0 90 प्रति किग्रा0, चना दाल 7000 से 7500 कुं0 (क्वालिटी के अनुसार) 75 से 80 प्रति किग्रा0, बेसन 8000 कुं0 88 से 90 प्रति किग्रा0, आटा 2100 कुं0 22 से 25 प्रति किग्रा0, सूजी 2150 कुं0 23 से 27 प्रति किग्रा0, गेहूँ 1975 से 2000 कुं0, चावल काॅमन (मंसूरी/सोनम)
2500 से 3000 कुं0 27 से 32 प्रति किग्रा0, नमक टाटा 1820 (100 पैकेट) 20 रू0 पैकेट, राजमा 1200 से 1400 कुं0, सरसो तेल (बैल/कोल्हू/फार्चून/धारा) 155-160 प्रति ली0 165 से 170 प्रति ली0, रिफाइण्ड तेल (फार्चून/पतंजलि/किंग) 150-160 प्रति ली0
160 से 165 प्रति ली0, हल्दी पिसा हुआ (गोल्डी) 160 किग्रा0, मिर्चा पिसा हुआ (गोल्डी) 160 किग्रा0,
गुड़ 4000 कुं0 45 से 50 प्रति किग्रा0, चीनी 3800 कुं0 39 से 40 प्रति किग्रा0 है। जनपद के समस्त किराना/गल्ला विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार व्यापार संघ से प्राप्त थोक मूल्य पर क्रय किये गये खाद्य पदार्थो पर उचित लाभांश के दृष्टिगत निर्धारित मूल्य के अनुसार ही उपरोक्त खाद्य पदार्थो का विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी उपभोक्ता के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आता है कि किसी किराना/गल्ला विक्रेताओं द्वारा उचित व निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। समस्त जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा खाद्य पदार्थो पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाता है तो दूरभाष नम्बर 7839564816 पर सूचित करने का कष्ट करें।