डिप्टी पोस्ट मास्टर श्रीप्रकाश गुप्ता का निधन

 जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के रूहट्टा मोहल्ला निवासी अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी जौनपुर मंडल के संगठन मंत्री व डिप्टी पोस्ट मास्टर श्रीप्रकाश गुप्ता का सोमवार की भोर में निधन हो गया। उनका उपचार बीएचयू में कराया जा रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 

50 वर्षीय श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ कन्हैया बेहद ही मृदुभाषी और समाज में हमेशा अग्रणी रहते थे। उनके निधन से परिवार में पहाड़ टूट गया। अभी कुछ माह पहले ही कन्हैया के बेटे की मौत हो गई थी। इस घटना से उनका पूरा परिवार अभी उबर ही नहीं पाया था कि खुद परिवार के मुखिया की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। अलफस्टीनगंज स्थित प्रधान डाकघर में तैनात श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ कन्हैया अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ में संगठन मंत्री के पद पर तैनात थे। 19 अप्रैल की भोर में उनका आकस्मिक निधन हो गया। 
उनके निधन से अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ जौनपुर मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार की पूर्वाहन प्रधान डाकघर जौनपुर में शोक सभा का आयोजन किया। पोस्टमास्टर राम कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में संगठन के मंडलीय सचिव राम उजागीर यादव, हरिशंकर यादव , सभाजीत पाल, प्रखंड सचिव हरिशंकर यादव, प्रखंड सचिव पी फोर रामकुमार यादव , पोस्ट मास्टर राजेंद्र प्रसाद यादव , सादिक अली, अमरनाथ पाल, अमरनाथ रजक, मोहित राम, हीरालाल, राम शिरोमणि, सादिक अली, शुभम नागवंशी, विक्रम सिंह , संजय सिंह, प्रतिभा मिश्रा, आशुतोष पाठक ,अनिल कुमार मिश्रा, अमरनाथ गुप्ता, पूजा रजक, बीना मौर्या समेत अन्य उपस्थित रहे । इसके पहले प्रधान डाकघर में कार्यरत सभी कर्मचारी तथा मंडली कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया। यह जानकारी राम उजागीर यादव मंडलीय सचिव तृतीय श्रेणी जौनपुर ने दी है।

Related

news 150079061446787899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item