अध्यक्ष को सुरक्षा के दृष्टिगत एक सुरक्षाकर्मी मिलना चाहिए
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_4.html
जौनपुर। नगर के कचहरी रोड स्थित जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल के कैम्प कार्यालय पर रविवार को जनपद के नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष की बैठक पालिकाध्यक्ष माया दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस दौरान उपस्थितजनों ने उत्तर प्रदेश शासन से कई बिन्दुओं पर मांग रखने को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों ने कहा कि पूर्व की भांति 14वां, 15वां वित्त आयोग मद की धनराशि व्यय करने का अधिकार अध्यक्ष नगर पालिका व नगर पंचायत को जनहित की मूलभूत कार्यों को करने के लिये मिलना चाहिए। राज्य वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग करने का पूर्व अधिकार मिलना चाहिए। अध्यक्ष को सुरक्षा के दृष्टिगत एक सुरक्षाकर्मी मुहैया कराया जाना चाहिए। निकाय में तैनात अधिशासी अधिकारी का अधिकतम 2-3 वर्ष में स्थानांतरण होना चाहिए। निकाय में बढ़ती आबादी व अन्य खर्चों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य वित्त आयोग की धनराशि प्रतिमाह बढ़ाया जाना चाहिए। सीमा विस्तार से संबंधित लंबित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण हो। विगत दो वर्ष से बकाया अवस्थापना विकास निधि की धनराशि को जोड़कर एक साथ दिये जाने चाहिये। वहीं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की मांग करने पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त मांगों को लेकर शीघ्र ही नगर विकास मंत्री, प्रमुख सचिव एवं मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया जायेगा। इसी क्रम में जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल ने बताया कि अगली बैठक आगामी 07 अप्रैल शाम 4 बजे नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष माया दिनेश टण्डन के आवास पर होगी। जिसमें चेयरमैन संघ की प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित होंगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष खेतासराय वसीम अहमद, केराकत विजय गुप्ता, मुंगराबादशाहपुर शिव गोविन्द साहू, मड़ियाहूं रूकसाना, शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, मछलीशहर शबीना बानो, बदलापुर अमरदेई आदि उपस्थित रहे।