कोरोना से अधिवक्ता की मौत के बाद जिला जज ने जारी किया गाइडलाइंस

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के एक अधिवक्ता की कोरोना से मौत के बाद जिला जज मदन पाल सिंह ने बढ़ते संक्रमण को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है। इसमें वीडियो कान्फ्रेंसिग से सुनवाई के लिए बल दिया गया है। 

अधिवक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि स्पेशल अदालतों में आवश्यक मामलों की सुनवाई के समय चार अधिवक्ता से अधिक प्रवेश न करें। अति आवश्यक मामलों तथा जमानत आदि की ही सुनवाई की जाए। बंदियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिग से हो। जरूरी प्रार्थना पत्र के लिए वेबसाइट जारी की गई है। ई-मेल का प्रयोग किया जाए। नए मुकदमा व प्रार्थना पत्रों के लिए कंप्यूटर सर्वर रूम को सेंट्रलाइज फाइलिग काउंटर के रूप में अधिकृत किया गया है।
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिया गया है कि हितबद्ध पक्षकारों में इलेक्ट्रानिक माध्यम से पंप लेट या अन्य रीति से जागरूकता करें। दीवानी बार के अध्यक्ष, मंत्री व अन्य अधिवक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि जिनका मुकदमा हो वही अधिवक्ता न्यायालय कक्ष में प्रवेश करें। न्यायिक कार्य पूर्ण होने के बाद परिसर खाली कर दिया जाए।

Related

news 5706090701323188969

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item