साथियों सहित परिजनों की मौत पर सम्पादक मण्डल और गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन शोकाकुल
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_393.html
जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश और गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन की संयुक्त वर्चुअल शोकसभा अध्यक्ष क्रमशः राकेश कांत पाण्डेय और डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इस मौके पर कोरोना काल में मृत सम्पादक, पत्रकार और उनके परिवार में हुई मौत पर शोक जताया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। मालूम हो कि सम्पादक साजिद हमीद, सम्पादक शम्भूनाथ सिंह के अनुज इं. यशनाथ सिंह, समूह सम्पादक कैलाशनाथ के दामाद श्रीप्रकाश विश्वकर्मा, सिद्दीकपुर के पत्रकार बच्चू लाल विश्वकर्मा, खेतासराय के पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव, केराकत के पत्रकार राजेश साहू की भाभी शीला साहू, पत्रकार हिम्मत सिंह की भाभी शकुन्तला सिंह, सिंगरामऊ के पत्रकार संजय मिश्रा, रामनगर के पत्रकार महेश पाल के पिता लल्लू राम पाल, मुंगराबादशाहपुर के पत्रकार रामकुमार जायसवाल इस कोरोना काल में दिवंगत हो गये। शोकसभा में संस्थापक रामजी जायसवाल, जय प्रकाश मिश्र, आदर्श कुमार, शम्भू सिंह सोलंकी, प्रमोद जायसवाल, संजय अस्थाना, डा. प्रमोद वाचस्पति, डा. अनिल दूबे आजाद, सामिन रिजवी, मो. जावेद, मो. रऊफ, अजय पांडेय, वीरेंद्र गुप्ता, डा. ब्रजेश यदुवंशी, अजीत सोनी, इंद्रजीत मौर्य, रुद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, रामचन्द्र नागर, मोहर्रम अली, अरविंद पटेल, अजय पाल, चंद्र प्रकाश तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, राजकेशर एडवोकेट, संजय शुक्ला, अखिलेश यादव, कृपाशंकर यादव, डा. प्रदीप दुबे, राजेश गुप्ता, महेंद्र प्रजापति, महेंद्र प्रताप चौधरी, अंकित जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, विवेक वर्मा, आदर्श प्रजापति, दीपक जायसवाल सहित दोनों संगठनों के तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।