बीमार शिक्षकों की मतगणना में ड्यूटी न लगाई जाए
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_367.html
जौनपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला द्वारा मतगणना में शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया।श्री शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि गत दिनों त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने में जितने भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी उसमें से अधिकांश शिक्षक बीमार चल रहे हैं और दर्जनों शिक्षक का असमय काल कलवित हो गए। अभी शिक्षक स्वस्थ्य भी नहीं हो पाए थे की पुनः उनकी ड्यूटी मतगणना में लगा दी गई है। अब ऐसे में बीमार शिक्षकों को भी मतगणना की ड्यूटी करनी पड़ेगी जिससे आगे चलकर के संक्रमण और भी फैल सकता है ।श्री शुक्ल द्वारा मांग की गई है कि जिन शिक्षकों का स्वास्थ्य ठीक नही है उनकी ड्यूटी मतगणना में न लगाई जाए और जिनकी ड्यूटी मतगणना में लगाई जा रही है सुरक्षा संबंधी मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। शिक्षकों की ड्यूटी दो पाली में लगाई गई है और एक पाली में 12 घंटे ड्यूटी करना है ऐसे में मांग की गई है कि शिक्षकों की ड्यूटी मतगणना में केवल एक पाली में ही लगाई जाए जिससे शिक्षक पूर्ण रूप से आराम कर सके।
इस इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह ,लक्ष्मीकांत सिंह लाल साहब यादव, राम दुलार यादव आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Bahut Achchha Sir jo Apne Aawaj Uthaya Apko Bahut Bahut Thanks
जवाब देंहटाएं