आग ने ऐसी तबाही मचायी कि एक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शाहपुरसानी गांव में गुरुवार की आधी रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने ऐसी तबाही मचायी कि एक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। एक दर्जन रिहायशी छप्पर व उसमें रखा गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। वहां मौजूद ग्रामीण भी पानी के आभाव में विवश खड़े रहे। मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक शीतल चन्द्र ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में डेढ़ लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। 

 गांव निवासी राजकुमार नाविक उर्फ कुँवर अपने चार बेटों और बहुओं के साथ बस्ती से दूर खेत में मिट्टी की दीवारें बनाकर उस पर एक दर्जन छप्पर रख उसी में गुजारा करते रहे है। रात में लगभग 11 बजे वे भोजन कर बाहर सो रहे थे। तभी अचानक उनके एक छप्पर से आग की लपटे उठने लगी। बास बल्ली के चटकने की आवाज़ से उनकी नींद खुल गई। वे शोरगुल कर परिजनों को बाहर निकाले। एक छप्पर में बंधे मवेशियों को खूंटे से छोड़ दिए। उधर आग विकराल रूप धर एक बाद दूसरा छप्पर तक बढ़ते हुए पूरे आशियाने को आगोश में ले लिया। शोरगुल सुन सैकड़ों लोग जमा हो गये। पहले तो पानी के अभाव में सब विवश होकर मूक दर्शक बने रहे। बाद में दूर खेत में लगा ट्यूबवेल चलवाकर पानी पहुंचाया गया। तब तक पूरी गृहस्थी राख में तबदील हो चुकी थी। आग सरपत के झुरमुट को जलाते हुए रिहायशी बस्ती की ओर बढ़ रही थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर उसे काबू में कर लिया। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक गजेंद्र सिंह रावत ने क्षति का आंकलन कर पीड़ित को व्यक्तिगत रूप से चार हजार रुपये की सहायता दी।

Related

news 3709269785560470991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item