चैत्र नवरात्रि में दर्शनार्थियों के चौकियां धाम में प्रवेश पर लगी रोक
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_35.html
जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित शीतला चौकियां धाम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा. संजय कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ बुधवार की शाम बैठक किया। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दर्शन पूजन में होने वाली भारी भीड़, कोरोना महामारी की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि शीतला चौकियां धाम में दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थी पर आगामी चैत्र नवरात्रि में विगत वर्ष की भांति इस बार भी मन्दिर गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बाहर से ही माता रानी जी का झांकी दर्शन कर पायेंगे। इस अवसर पर मन्दिर प्रबंधक अजय कुमार पंडा, सचिन गिरी, विनय त्रिपाठी, शिवकुमार पंडा, प्रवीण पंडा, संदीप माली, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल, विजय गौड़ आदि मौजूद रहे।