एएसपी ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_349.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से वोटों की गिनती कराने की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुट गया है। इसी क्रम में मंगलवार को दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डाक्टर संजय कुमार ने मुफ्तीगंज विकास खंड के सीताराम इंटर कालेज हनुवाडीह में बनाए गए स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतपेटियों की सुरक्षा और पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया।
गत 15 अप्रैल को मतदान के बाद ब्लाक की सभी मतपेटियों को उक्त कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। निरीक्षण के दौरान डाक्टर संजय कुमार ने निगरानी व्यवस्था पर संतोष जताया। इसे और भी पारदर्शी बनाने के लिए केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह को तत्काल स्ट्रांग रूम के पीछे सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। आगाह किया कि मतपेटियों की सुरक्षा में किसी भी चूक के लिए जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर राम प्रवेश कुशवाहा, मुफ्तीगंज पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश कुमार हमराहियों के साथ मौजूद थे।