दो माह बाद भी हत्यारे पुलिस के पकड़ से बाहर
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_344.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के चककुतबी गांव में दो माह पूर्व युवक की गोली मारकर हत्या के आरोपितों को आज तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी पुलिस का दावा है कि कातिल चिह्नित किए जा चुके हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गांव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ वकील (37) की गत 18 फरवरी की देर शाम पट्टी नरेंद्रपुर बाजार से पैदल घर आते समय गांव के मोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए थे। हत्यारे किसी वाहन से थे या पैदल। किस तरफ से आए और किस तरफ भागे। उनकी संख्या कितनी थी, यह सब आज तक पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या की वजह क्या थी। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन का कहना है कि घटना से तीन मिनट पूर्व तक के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा चुके हैं। इसके आधार पर चिन्हित किए गए कातिलों की तलाश सरगर्मी से की जा रही हैं। संदेह के दायरे में आए कई लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा चुकी है। उनका दावा है कि पुलिस की निगाहें कातिलों पर गड़ी हुई हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के सर्विलांस सेल का भी सहारा लिया जा रहा है। कातिल जहां कहीं भी छिपे होंगे, ज्यादा दिन बचने नहीं पाएंगे। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।