संदिग्ध हाल में बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_336.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हरिद्वारी गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध हाल में बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए। उनका कमरा अंदर से बंद था और शव के पास मिट्टी के तेल का खाली गैलन फेंका पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
हरिद्वारी गांव के राजस्व गांव शेखनपुर निवासी राजदेव गौतम (85) अपनी पत्नी जयंती देवी (80) और विधवा बहू प्रमिला देवी व पौत्री पूजा के साथ रहते थे। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद राजदेव और जयंती कच्चे मकान में सोने गए। प्रमिला व पूजा बगल की दूसरी झोपड़ी में सो गए।
सुबह होने पर बहू चाय लेकर सास-ससुर के पास गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने और आवाज लगाने के बावजूद कोई उत्तर न मिलने पर सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर बुजुर्ग दंपती आग में झुलस चुके थे। इनकी हड्डियां ही शेष बची थीं।
बगल में मिट्टी के तेल का खाली गैलन पड़ा था। बरसठी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। राजदेव के पुत्र राजाराम का वर्षों पहले लंबी बीमारी से निधन हो गया था। तब से बहू प्रतिमा अपनी बेटी के साथ रहकर सास-ससुर की देखभाल कर रही थी। मड़ियाहूं सीओ संत प्रसाद ने बताया कि दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। विभिन्न पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।