अनियंत्रित आटो रिक्शा सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक में घुसा , एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_335.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर स्थित हीरो एजेंसी के सामने बुधवार की सुबह अनियंत्रित आटो रिक्शा सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक में घुस गया। हादसे में आटो रिक्शा में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। तीन अन्य का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सिपाह की तरफ से करीब आठ बजे सवारियां बैठाकर ऑटो रिक्शा चालक विशेषरपुर की तरफ आ रहा था। हीरो बाइक एजेंसी के पास अचानक बेकाबू हो गया आटो रिक्शा सड़क किनारे बाएं पटरी पर खड़े गिट्टी लदे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा।
दुर्घटना में संतोष कुमार (45) निवासी कोहरौटी थाना खेतासराय की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य राम लखन यादव (65) निवासी महमूदपुर थाना बरसठी, आशा देवी (45) पत्नी जीत लाल निवासी ताखा शाहगंज, सचिन यादव (38) निवासी झुरिया अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर व इंद्रदेव (40) निवासी घमूचा बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घबराया चालक ट्रक लेकर शाहगंज की तरफ भाग गया। दुर्घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार योगेंद्र यादव व उनके सहयोगियों ने घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए सचिन को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।