प्रधानमंत्री ने बढ़ाया छात्र-छात्राओं का हौसला

                                       फोटो : आर्यान्शी श्रीवास्तव

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की भांति मन की बात कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने परीक्षा को इवेंट बताते हुए तनाव खत्म करने का टिप्स भी दिया। शाम सात बजे से प्रसारित कार्यक्रम में दसवीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुशासन सफलता को मजबूत बनाने की आधारशिला है। इसलिए छात्रों को दूसरों से स्पर्धा करने की बजाय खुद से स्पर्धा करनी चाहिए और आशाओं के बोझ तले दबने की बजाए अपना लक्ष्य खुद निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा ही सबकुछ नहीं है। मेहनत और लगन से तैयारी करें, सफलता निश्चित हासिल होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण की व्यवस्था नहीं थी। प्रधानमंत्री से संवाद के लिए जनपद के किसी छात्र का नाम सूची में नहीं था, फिर भी प्रधानाध्यापकों के माध्यम से छात्रों को कार्यक्रम में शामिल होकर तनाव से मुक्त होने का मंत्र लेने के लिए प्रेरित किया गया था।


Related

news 1540936275389524948

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item